
प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के बीच किया गया टेबलेट वितरण
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): सोमवार को दावथ प्रखंड के स्थानीय बीआरसी सभागार में प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को कुल 182 टेबलेट का वितरण किया गया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद किशोर सिंह ने बताया की विभाग की ओर से आए हुए प्रति विद्यालय में दो-दो टेबलेट प्रधानाध्यापक को प्रखंड के दावथ, बभनौल, गिद्धा, इटावा और डेढ़गाँव के विद्यालय को सोमवार को वितरण किया गया और शेष पंचायत के विद्यालयों को भी वितरण कल कर दिया जाएगा।
टेबलेट वितरण के समय ही बीआरसी सभागार में ही एयरटेल और जिओ का कैंप लगाकर टैबलेट में सिम लगाकर एक्टिवेट करने के पश्चात सभी तरह के डाटा कंप्यूटर टीचर के माध्यम से एंट्री करने के बाद ही यहां से शिक्षकों को भेजा गया।
साथ ही दो सिम क्रय करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट एवं राशि अपने साथ लाने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया था।इस राशि को सामंजस्य कंपोजिट स्कूल ग्रांट के माध्यम से किया जाएगा।
मौके पर लेखपाल रविरंजन कुमार, प्रदीप गिरी,मनजीत कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर सुमित कुमार और अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।




















