
काराकाट विद्यालय के असहाय बेटी लवली को भाजपा नेता डॉ. मनीष ने लिया गोद
राधा रमेश बालिका विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास) काराकाट प्रखंड के राधा रमेश बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को खेल प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम हुई आयोजित। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि काराकाट विधानसभा भाजपा नेता सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने दीप प्रज्वलित कर फीता काट किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनीष रंजन को विद्यालय परिवार के साथ प्रभारी प्राचार्य भरत सिंह ने फूल माला पहनाते हुए अंगवस्त्र भेट कर उन्हें सम्मानित किया।
आयोजित कार्यकम में भाग लेती हुए विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने विभिन्न खेलों के साथ संगीत कला में भाग लेते हुए प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया। जिन्हें विद्यालय प्रभारी प्राचार्य भरत सिंह और मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मौके पर भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन ने कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए मानवता का मिसाल कायम करते हुए मंच से एक बेटी के भविष्य हित में अहम घोषणा किया।
जिसके तहत उन्होंने विद्यालय के वर्ग नवम की छात्रा लवली कुमारी को नृत्य कला के क्षेत्र ऊंचे शिखर पर पहुंचे में हर संभव मदद करने का मंच से घोषणा किया।
इसके प्रति जोन्ही गांव निवासी अनिल चंद्रवंशी ने अपने बेटी लवली को गोद लेने के लिए डॉ. मनीष रंजन का आभार व्यक्त किया। दूसरी तरफ डॉ. मनीष ने कहा कि छात्रों के जीवन में शिक्षा का महत्व व्यक्तिगत विकास से लेकर सामाजिक और आर्थिक समृद्धि तक फैला हुआ है।

जो छात्र जीवन में ज्ञान,बेहतर सोच और आत्मविश्वास प्रदान करती है। जबकि शिक्षा गरीबी और असमानता को कम कर नैतिक मूल्यों का निर्माण करती है। जो राष्ट्र के आर्थिक व सामाजिक विकास में योगदान करती है।
मौके पर सुरेश तिवारी, कामेश्वर सिंह, शिवकुमार सिंह, अंजनी सिंह, बलवंत सिंह, बबन सिंह, हरेंद्र हरियाली, सुनील सिंह, दिनेश सिंह, लल्लू सिंह, गुड़न सिंह, अजीत, विवेक, ओम प्रकाश व छात्रा सोनाली, आकांक्षा, प्रियांशु, सोनी, मंजू, गुड़िया सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेतर मौजूद थे।




















