
पत्रकार के मां की 8वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास) रोहतास जिला के राष्ट्रीय खबर अखबर के ब्यूरो चीफ पत्रकार रवि प्रकाश के मां की मनी 8वीं पुण्यतिथि। इस भावुक क्षण में पत्रकार रवि प्रकाश ने बिक्रमगंज थाना के रजिस्ट्री ऑफिस समीप चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित अपने निवास पर सपरिवार स्वर्गीय छोटी मां आशा देवी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर याद किया। इस मौके पर सभी परिवार के सदस्यों ने भी पूजन कर प्रसाद वितरण किया।
ज्ञात हो कि पत्रकार रवि प्रकाश के छोटी मां का निधन विगत 10 सितंबर 2017 में दिल का दौरा पड़ने निधन हो गया था। जिसके बाद ही हर वर्ष उनके याद में सपरिवार उनका पुण्यतिथि मानता है।
जबकि आठवीं पुण्यतिथि पर अपने स्वर्गीय पत्नी को याद बंशीधर सिंह भावुक हो श्रद्धांजलि दिया। इस भावुक क्षण में पत्रकार रवि प्रकाश ने बताया कि मां दुनिया में एक अनमोल रत्न होती है जिसकी कोई मोल नहीं होती है।
इसलिए हम सभी को माता-पिता ईश्वर स्वरूप पूजन करनी चाहिए। क्योंकि संसार के हर धर्म के हर वेद-ग्रंथों में भी भगवान का दूसरा रूप माता-पिता को ही बताया गया है।
इसलिए हमारे मां-बाप आजीवन हमारे लिए पूज्यनीय है, जिनके चरणों में ही सारा तीर्थ है। वही पत्रकार के मां की पुण्यतिथि पर रोहतास जिला सहित शाहाबाद प्रक्षेत्र के सभी पत्रकारों सहित अन्य लोगों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।
पुण्यतिथि पर शिक्षक कृष्णा प्रसाद,मुरली प्रसाद, रोहित कुमार, पवन कुमार, निखिल कुमार, राहुल कुमार, गुड़िया देवी,नंदनी देवी, प्रीति कुमारी, सारिका देवी, ब्यूटी देवी, सिंपल कुमारी, रंजनी देवी, रितिका देवी, डिंपल कुमारी,निधि कुमारी, रिशु कुमार, किटू , सोनू, सोनी, शिवानी, अनन्या, पुच्चु, गोला, दीबू सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।




















