[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने दावथ में किया विशाल जनसभा को संबोधित

बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने दावथ में किया विशाल जनसभा को संबोधित

बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” में उमड़ा जनसैलाब, किया बसपा की सरकार बनाने की अपील

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): बहुजन समाज पार्टी के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं बहन मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने शुक्रवार को अपनी “बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” के तीसरे दिन दावथ खेल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।

इस मौके पर दिनारा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उम्मीदवार महावीर साह और करहगर में विधान सभा उम्मीदवार उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की अगुवाई की और हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ आकाश आनंद का जोरदार स्वागत किया।

मौके पर इस दौरान केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, उमाशंकर गौतम, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो भी मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि यह यात्रा केवल चुनावी राजनीति का हिस्सा नहीं है, बल्कि समाज के दबे-कुचले, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और वंचित तबकों को जागरूक करने का एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का उद्देश्य सदैव बहुजन समाज के उत्थान और उनके अधिकारों की रक्षा करना रहा है।

आकाश आनंद ने अपने संबोधन में देश के महान समाज सुधारकों जैसे महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और कांशीराम जी का स्मरण करते हुए कहा कि इन महापुरुषों ने अपने जीवन को समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और उन्हें उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए समर्पित किया। इसी परंपरा को आज मायावती जी ने आगे बढ़ाया है और बहुजन समाज पार्टी उसी मार्ग पर चल रही है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस चुनाव में जनता को विशेष सावधानी बरतनी होगी। आकाश आनंद ने चेतावनी दी कि कांग्रेस, बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियां हमेशा से जातिवादी मानसिकता से ग्रसित रही हैं और उनके शासन में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हुआ है। इन दलों ने कभी भी समाज के कमजोर तबकों के वास्तविक विकास की दिशा में ईमानदारी से काम नहीं किया।

बसपा नेता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में मायावती जी की सरकार के दौरान क़ानून-व्यवस्था का बेहतर उदाहरण देखने को मिला, जहाँ हर वर्ग को सम्मान मिला और किसी भी धर्म या समुदाय के बीच दंगे नहीं हुए।

उन्होंने कहा कि यही बहुजन समाज पार्टी की असली ताकत है और बिहार में भी बसपा सरकार बनने पर हर वर्ग को न्याय और सुरक्षा की गारंटी मिलेगी। सभा में मौजूद जनता से आकाश आनंद ने अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को भारी बहुमत से जिताकर सत्ता में लाएँ।

उन्होंने कहा कि “अब वक्त आ गया है कि बिहार की जनता जातिवादी और पूँजीवादी दलों से छुटकारा पाए और बसपा को अपना समर्थन देकर हाथी चुनाव चिन्ह पर बटन दबाए।”

वहीं, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बीते दो दिनों में इस यात्रा को जनता का खूब समर्थन मिला है। बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” के सिद्धांत को पूरी ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा महज़ शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि जनता की वास्तविक समस्याओं को उठाने और अधिकार दिलाने का प्रयास है।

बिहार की मौजूदा सरकार जनता को गुमराह करने और ठगने का काम कर रही है। बीते 40 सालों में भाजपा और महागठबंधन ने सिर्फ बिहार की जनता को ठगा है। न पलायन रुका, न बेरोजगारी की समस्या हल हुई।

बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बिहार में वर्षों से चली आ रही बेरोजगारी, पलायन और सामाजिक असमानता की समस्याओं का समाधान केवल बसपा की नीतियों और मायावती जी के नेतृत्व में ही संभव है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि सत्ता में आने पर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सरकारी ज़मीन दलित, पिछड़े और वंचित समाज के लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय भारती, अयोध्या राम, साजिद हुसैन, राजू पटेल, शंकर महतो, लालजी, गोविंद गुप्ता ,प्रदीप कुमार सहित कई नेताओं कार्यकर्ता शामिल रहे।

Check Also
Close