
प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय में सी आर सी कक्ष का हुआ उद्घाटन
जिला में सम्मानित शिक्षकों को विद्यालय परिवार ने किया गया सम्मानित
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय दावथ में शुक्रवार को सीआरसी कक्ष का उद्घाटन सह प्रतिभा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद किशोर सिंह, पूर्व उप प्रमुख हरिहर राय, डीडीओ सुदामा सिंह ,लेखापाल रवि रंजन, ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक कौशलेंद्र कुमार एवं संचालन शिक्षक चंद्रकांत दीपक ने किया।
कार्यक्रम की प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला के साथ अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत में 12 वीं कक्षा की छात्रा ज्योत्सना,सुगंधा ,रश्मि पुतुल ने स्वागत गीत गाया।
प्रधानाध्यापक कौशलेंद्र कुमार, शिक्षक ,प्रदीप गिरी ,चंद्रकांत दीपक शिक्षिका वर्षा बिजलानी को फूल माला एवं अंग वस्त्र से बी ई ओ ने सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के 12 वीं वर्ग की छात्राओं ने सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेश जी का वंदना,कथक नृत्य के साथ प्रस्तुत किया।

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के सुप्रसिद्ध लोकगीत राम जी से पूछे जनकपुर किनारी बता द बबुआ लोगवा देत काहे गारी को सामूहिक के गान प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
वही विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत गीत एवं नृत्य को देखकर सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के साथ ही विद्यालय परिवार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
मौके पर शिक्षक , अभिषेक कुमार, शाश्वत कुमार, अजीत कुमार , उत्तम तिवारी, अखिलेश कुमार,अजय कुमार, मो सदाब,शिक्षिका, रीना कुमारी, पूनम कुमारी, रश्मि सिंह, लिपिक दिव्य शंकर,सहित कई लोगों उपस्थित थे।




















