71 वाहिनी SSB कैंप मोतिहारी के द्वारा किया गया 8 दिवसीय हथियार संचालन एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

71 वाहिनी SSB कैंप मोतिहारी के द्वारा किया गया 8 दिवसीय हथियार संचालन एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
71 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी के परिसर में श्री प्रफुल्ल कुमार, कमान्डेंट के निर्देशन में आठ दिवसीय दिनांक 13 सितंबर से 20 सितंबर तक हथियार संचालन एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया I
जिसमें सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षकों एवं चिकित्सकों के द्वारा हथियार संचालन एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण पंडित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के बीएससी फॉरेस्ट्री 7 वें समेस्टर के 22 छात्र/ छात्राओं को दिया जा रहा है I
जिससे आपातकाल स्थिति में या जंगलो में अपने ड्यूटी के दौरान किसी मानव या जंगली जानवरों को कोई क्षति हो जाये तो उसका प्राथमिक उपचार आसानी से कर सकें I
इस मौके पर डॉ हेमंत कुमार एसोसिएट प्रोफेसर,डॉ नेहा पारेख,डॉ आर बी शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर ,उप– कमान्डेंट श्री संतोष कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार) श्री दीपक कुमार,निरीक्षक विनीत कुमार सिंह, एवं सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी के प्रशिक्षकों की टीम।




















