
वैशाली डीएम के दिशा निर्देशन में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूमकर मतदाताओं तक पहुँची
वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी वैशाली के दिशा निर्देशन में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूमकर मतदाताओं तक पहुँची।
इस पहल का उद्द्देश्य मतदाताओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराना और उन्हें रियल टाइम अनुभव कराना है।EVM-VVPAT का रियल टाइम प्रशिक्षण भ्रमण में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। MDV पर पहुँचकर मतदाताओं ने उसी तरह मतदान किया, जैसे वे अपने बूथ पर करेंगे।
वोट डालते ही उन्होंने VVPAT मशीन से निकलने वाली पर्ची देखी और यह अनुभव किया कि उनका वोट किस उम्मीदवार को गया है। इस अभ्यास से मतदान की पारदर्शिता और मशीन पर भरोसा और मजबूत हुआ।
नए मतदाताओं में खास जोश पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं ने मोबाइल डेमो वैन को ‘बेहद उपयोगी और अभिनव पहल बताया। युवाओं का कहना है कि हाथों-हाथ (Hands-on) अनुभव से मतदान दिवस पर उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं होगी।
उन्होंने कहा “अब हम मतदान बूथ पर पहुँचकर बिना हिचकिचाहट आत्मविश्वास के साथ वोटडालेंगे।
“मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) की विशेषताएँ और असर व्यावहारिक अभ्यास – मतदाता खुद मशीन चला कर देख रहे हैं कि वोट डालने पर वीवीपैट से पर्ची कैसे निकलती है।
महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी आत्मविश्वास और सहजता से मतदान करने की तैयारी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि “मोबाइल डेमॉस्ट्रेशन वैन (MDV) मतदाता जागरूकता की सबसे सशक्त कड़ी है। सभी मतदाताओं से अपील है कि जब भी आपके क्षेत्र में MDV पहुँचे, अवश्य भाग ले और डमी मतदान करके मतदान प्रक्रिया को समझे।”




















