
समाहरणालय सीतामढ़ी में हिंदी दिवस पर भव्य आयोजन
सीतामढ़ी, 14 सितंबर 2025: हिंदी दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला सामान्य शाखा के तत्वावधान में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा श्री बिरजू दास, डीपीओ आईसीडीएस, उत्पाद अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने उत्साह और उमंग के साथ हिंदी भाषा की महत्ता और इसकी समृद्ध परंपरा को याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद वक्ताओं ने हिंदी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, साहित्यिक गौरव और राष्ट्र की अस्मिता में इसकी भूमिका पर अपने विचार रखे। जिला जन संपर्क अधिकारी श्री कमल सिंह ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति की आत्मा है।
सरकारी योजनाओं और लोकहित की बात जब हिंदी में जनता तक पहुँचती है तो उसका असर गहरा और सार्थक होता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा को आधुनिक तकनीक और नए माध्यमों से जोड़ना चाहिए।
वहीं, प्रभारी पदाधिकारी उर्दू कोषांग मोहम्मद शफी अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी और उर्दू दोनों ही गंगा-जमुनी तहज़ीब की निशानी हैं। हिंदी ने विभिन्न भाषाओं को आत्मसात कर अपनी समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाया है और आज यह वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रही है।

हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में श्वेता भारती, माधव नगर, रुन्नीसैदपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
मंच संचालन का दायित्व शिक्षिका संगीता कुमारी ने निभाया। अंत में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।




















