
विशेष टिकट चैकिंग अभियान में विभिन्न ट्रेनों से A C, SLEEPER कोचों से 97 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा.
62740 रूपये राजस्व रेल खजाने को मिला।
बता दें कि वाणिज्य विभाग के अधिकारियों, RPF के सहायक कमांडेंट एवं तमाम टीटी बाबुओं के सहयोग से चला ये मेगा अभियान।
आगे भी जारी रहेगा ये अभियान,
इसलिए रेल यात्रियों, रखिए अपना ध्यान? मत करिए बिना टिकट सफर, वरना रेल अधिकारियों का टूट सकता है आप पर कहर?
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
टिकट चैकिंग अभियान जारी रहेगा सुबह हो या दोपहर?
पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जाता रहता है।
इसी क्रम में आज दिनांक 16.09.2025 को वरीय मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशानुसार मंडल वाणिज्य प्रबंधक, दानापुर एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त , दानापुर के नेतृत्व मे वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ की टीम के द्वारा दानापुर स्टेशन पर गरीब रथ (22405), मगध एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या – 20801) एवं संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या – 12393) के आरक्षित कोचों विशेषकर वातानुकूलित कोचों में टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें 97 बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप में 62,740 /- रुपए रेल राजस्व अर्जित किया गया ।

इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें यह एक दंडनीय अपराध है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।




















