
बच्चों को कराया गया पोंटिंग लेख प्रतियोगिता
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा गुरुवार को स्वक्छता ही सेवा है को जागरूकता हेतु बच्चों को पेंटिंग, लेख प्रतियोगिता उच्च माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी पट्टी गढ नोखा में आयोजित किया गया।
जिसमें 130 बच्चे पेंटिंग, 85 बच्चे लेख प्रतियोगिता में शामिल हुए स्वक्छता पर अपने मन की बात जाहिर किया गया। जिसमें श्याम अकादमी, जे एम डी, किड्स गार्डन, गुरुकुल, श्री बुधन चौधरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने भाग लिए।
उक्त अवसर पर सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य, सुशील कुमार ,धनंजय कुमार सिंह,प्रमोद कुमार, मुन्ना कुमार,मनीष जी स्वक्छता साथी मनीष, चंदन , संध्या, सुनीता कुमारी, धर्मेंद्र, संजय कुमार सत्यनारायण प्रसाद दीपक, कुमार सच्चिदानंद उपस्थित रहे।आब्जर्वर के रूप में नेहा कुमारी स्वक्छता पदाधिकारी, ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र कुमार मौजूद थे।




















