
ढोल बाजे के साथ पहुंचे NDA कार्यकर्ता सम्मेलन मे चिराग पासवान के सिपाही शशांक बलवंत मिश्रा
सीतामढ़ी: बैरगनिया: लोजपा (रा) के युवा नेता शशांक बलवंत मिश्रा लोजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैरगनिया में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंच कर भाग लिया।

युवा नेता शशांक बलवंत मिश्रा ने सबसे पहले पटेल चौक पर वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर गाजे-बाजे और कार्यकर्ताओं के जोशपूर्ण नारों के बीच जुलूस के साथ वे सभा स्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल कॉलेज प्रांगण पहुंचे।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एनडीए की मजबूती, युवा शक्ति और बिहार के विकास में अपनी भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एनडीए का संकल्प जनता की सेवा और बिहार को प्रगति की राह पर ले जाने का है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। उनके साथ छात्र जिला अध्यक्ष अमृत कुमार, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार रमन,ओम प्रकाश साहू, रीतेश रंजन, विनीत पासवान, सुधीर झा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।




















