
कई योजनाओं और विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट
सासाराम। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 सितंबर को रोहतास जिले का दौरा करेंगे। जैसे ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तिथि निर्धारित हुई, जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।
डीएम उदिता सिंह, डीडीसी विजय कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी हेलिपैड और कार्यक्रम स्थल की तैयारी में जुट गए हैं। वही मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना से जदयू के कार्यकर्ता समेत पूरे एनडीए परिवार में खुशी की लहर देखी जा रही है।
डीएम ने शनिवार को केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर हेलिपैड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान कार्यक्रम को भव्य भव्य बनाने में जुट गया है।
जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिला में 24 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित कार्यक्रम तय हुआ है, जिसकी तैयारियों में प्रशासन जुटा है।
मुख्य कार्यक्रम न्यू स्टेडियम में आयोजित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री जिले मे कई योजनाओं और विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, साथ ही पूर्ण हो चुके कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे।




















