[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यरोहतास

दुर्गा पूजा को लेकर नोखा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

दुर्गा पूजा को लेकर नोखा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

दुगार्पूजा (दशहरा पर्व) को लेकर हुआ शांति समिति की बैठक । नोखा थाना परिसर में सीओ मकसूदन चौरसिया के अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक।

सीओ मकसूदन चौरसिया ने बताया कि दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न कराने के लिए उच्चाधिकारियों से प्राप्त हुए गाईड लाइन में शामिल न है, डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

अश्लील और भड़काऊ न गाना नहीं बजेगा, सभी पूजा समितियों को भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है।

साथ ही सभी पूजा समितियों को पूजा पंडाल के आस पास सी सी टीवी कैमरा द लगाना और पार्किंग स्थल बनाना अनिवार्य होगा।

किसी भी पूजा पंडाल के पास किसी भी राजनीतिक पार्टी का बैनर या पोस्टर नहीं लगाना है, जबकि थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालकर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मां दुगार्पूजा अर्चना के लिए पंडाल निमार्ण कराया जाएगा।

सभी पूजा समितियों को लाइसेंस बनाना अनिवार्य होगा, मूर्ति विसर्जन निर्धारित तिथि पर सूर्यास्त से पूर्व कर लेना होगा, पूजा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की उदंडता गैरकानूनी कार्य करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

बैठक में विडियो शोफाली सभापति राधेश्याम सिंह ब्रांड एंबेसडर राजेन्द्र सिंह, आफताब आलम, गुलाम मोहम्मद, राकेश कुमार, रमेश चौहान,विजय सेठ मनोज चंदेल सहित कई लोग मौजूद थे।

Check Also
Close