
पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने मां तुतला भावनी को सवारने के लिए 11करोड़ 79 लाख का किया शिलान्यास।
रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट
बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने मां तुतला भवानी को संवारने के लिए तुतला भवानी के प्रांगण में11 करोड़ 79 लाख का शिलान्यास किया।
जिसमें एक और झूला पुल का निर्माण होगा, मां तुतला भवानी गर्भ गिरी का स्पेस को बढ़ाया जाएगा ,महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, और वर्ल्ड क्लास वॉशरूम भी यहां बनाया जाएगा।

माननीय मंत्री के साथ पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद व भाजपा नेत्री शीला कुशवाहा ,तुतला भवानी के स्थल पर मौजद बरूण कुमार सिंह ने मंत्री सुनील कुमार को मां तुतला भावनी की तस्वीर को भेट कर स्वागत किए।
साथ में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार व अभय कुशवाहा, अभय कुमार प्रजापति ,किसान मोर्चा के नेता प्रेम कुमार मौजूद।




















