
सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल का एसपी ने किया जायजा
रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट
सासाराम। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का रोहतास जिला आगमन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गई है। बता दे की 24 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास जिला के सासाराम पहुंचेंगे।
नीतीश कुमार के आगमन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इधर अधिसूचना जारी होते ही रोहतास पुलिस प्रशासन सीएम के आगमन की तैयारी में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर सोमवार को रोहतास एसपी रौशन कुमार, सासाराम एसडीएम, सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने फजलगंज स्टेडियम का जायजा लिया।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए बताया। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार हवाई मार्ग से केंद्रीय विद्यालय पहुंचेंगे।




















