
दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष के साथ नोखा के सभापति ने किया बैठक
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा सभापति राधेश्याम सिंह के अध्यक्षता में नगर परिषद नोखा में सभी दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष , सचिव का बैठक किया गया। जिसमें सभी कमिटी से समस्या लिया गया और अधिकांश समस्या का समाधान किया गया।
डस्टबिन, मिट्टी, सफाई कर्मी की पंडाल में प्रतिनियुक्ति, चलंत यूरीनल स्टेशन पंडाल के पास , लाइट रिपेयरिंग कराना आदि समस्या का तत्काल हल किया गया। स्वक्छ्ता पदाधिकारी नेहा कुमारी ने सभी कमिटी से पंडाल स्वच्छ रखने , रखवाने के लिए अपील की। संयोजक के रूप में राजेंद्र कुमार ब्रांड एंबेसडर रहे।
सभापति ने अधिकांश समस्या का समाधान कर धन्यवाद ज्ञापित किए।उक्त बैठक में न्यू फ्रेंड्स क्लब से देवेंद्र जी, साधु जी, नगर डग से हर हर महादेव पप्पूजी, केसरवानी मोहल्ला टिंकू जी,संजय कुमार चौधरी थाना कमिटी, बिट्टू पटेल, देवेंद्र पांडे सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।




















