[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

रोहतासगढ़ में 6-7 दिसम्बर को होगा शाहाबाद महोत्सव

रोहतासगढ़ में 6-7 दिसम्बर को होगा शाहाबाद महोत्सव

रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट 

ऐतिहासिक परम्परा का दिखेगा झलक, निकला जाएगा शाहाबाद गौरव यात्रा। विभिन्न क्षेत्रों में महती भूमिका निभा रहे जुटेंगे शाहबादी।

सासाराम: इस वर्ष शाहाबाद महोत्सव का आयोजन रोहतासगढ़ में आगामी 6-7 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। अपने गौरवशाली ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिछले सात वर्षों से जारी अभियान के तहत यह आठवां आयोजन होगा, जिसमें कला संस्कृति, साहित्यिक, राजनीतिक, प्रशासनिक, पत्रकारिता, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में देश-दुनिया में महती भूमिका निभा रहे शाहाबाद के मूल निवासी शिरकत करेंगे।

इस सम्बन्ध में शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने गुरुवार को सासाराम स्थित सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2019 से शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के वैनर तले अपने धरोहर को संजोकर रखने, परम्परागत कला को जीवंत बनाने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी राजनीतिक दलों का सहयोग और सहभागिता सुनिश्चित होता है।

उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर 2025 को सोन-कोयल नदी के संगम स्थल बांदू गांव के समीप स्थित प्राचीन दशाशिश महादेव शिवलिंग पर आरती के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा और 7 दिसंबर को रोहतासगढ़ में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें एक तरफ जहां अपने परम्परागत नृत्य संगीत जैसे आदिवासी कुडुक नृत्य, धोबिया धोबिनिया का नाच, गोंड नाच, शिवनारायणी गीत आदि की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ शाहाबाद के महापुरुषों के साथ प्रमुख ऐतिहासिक, प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थलों का तैल चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

साथ हीं अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले यहां के प्रमुख व्यंजन जैसे बक्सर की पापड़ी, कोआथ की बेलग्रामी, चेनारी के गुड़ की लड्डू, बरांव का सींघाड़ा, बेतरी का चावल आदि की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता, राष्ट्रीय सुरक्षा, नृत्य कला आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

इसके लिए शिक्षा के क्षेत्र में “महर्षि विश्वामित्र सम्मान” राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए “ज्योति प्रकाश निराला सम्मान” नृत्य कला के क्षेत्र में “बिस्मिल्लाह खान सम्मान” पत्रकारिता के क्षेत्र में “भवानी दयाल संन्यासी सम्मान” तथा विशेष उपलब्धि के लिए “वशिष्ठ नारायण सिंह सम्मान” दिया जाएगा।

अखिलेश कुमार ने बताया कि युवाओं के टीम द्वारा ‘शाहाबाद गौरव यात्रा’ निकाला जाएगा जो शेरशाह सूरी मकबरा से आरंभ होगा कैमूर, बक्सर व भोजपुर के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों से होते हुए समापन रोहतास गढ़ किला पर होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से जारी इस अभियान के तहत पटना बिहार विधान परिषद सभागार से लेकर झारखंड व दिल्ली में भी बैठक तथा सेमिनार आयोजित कर लोगों को इस अभियान से जोड़ते हुए मुकाम तक पहुंचने का प्रयास जारी है और इसके सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगा है जो उत्साहवर्धक है।

रोहतास गढ़ किला, तुतला भवानी, दुर्गावती जलाशय, मांझर कुंड, मुंडेश्वरी धाम, बक्सर, जगदीशपुर आदि स्थानों पर पर्यटन विकास को लेकर कार्यो में प्रगति हो रही है।

संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के संजय पासवान, विधायक विजय कुमार मंडल, जीएम अंसारी, विमल कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानी, अंकित कुमार आदि भी मौजूद थे।

Check Also
Close