
तिलौथू प्रखंड में 7497 जीविका दीदियों के खातों में भेजी गई ₹74.97 करोड़ की राशि
रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट
तिलौथू, रोहतास (26 सितम्बर 2025) – मुख्यमंत्री रोज़गार योजना के तहत आज तिलौथू प्रखंड की 7497 जीविका दीदियों के खातों में कुल ₹74 करोड़ 97 लाख की राशि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में बटन दबाकर सीधे ट्रांसफर की गई।
तिलौथू प्रखंड में जीविका दीदियों की कुल संख्या 14,765 है। पहले चरण में केवल उन्हीं 7497 दीदियों को राशि उपलब्ध कराई गई जिनके खाते राज्य कार्यालय द्वारा सत्यापित कर उपलब्ध करवाए गए थे। शेष दीदियों के लिए भी प्रक्रिया तेजी से जारी है।
अब तक लगभग 7000 अतिरिक्त दीदियों की प्रविष्टि (entry) पूरी कर ली गई है और जो नए समूह बने हैं या बन रहे हैं, उनके सदस्यों को भी अगले दो-तीन दिनों में इस योजना से जोड़ दिया जाएगा।
इस योजना की सफलता पर जीविका दीदियों ने आज अपने-अपने ग्राम संगठनों में उत्सव दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया।
दीदियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन मोबाइल फोन और जहाँ व्यवस्था थी वहाँ टीवी प्रसारण के माध्यम से देखा। प्रखंड मुख्यालय समेत सभी सीएलएफ (CLF) कार्यालयों में भी बड़ी संख्या में दीदियों ने एकत्र होकर उत्साह व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सैय्यद शाकिब उल्लाह, एवं जीविका की पूरी टीम उपस्थित रही।




















