
सासाराम: बिक्रमगंज के रास्ते चलेगी रही रांची-आरा पूजा स्पेशल
रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट
आगामी त्योहार को लेकर रेलवे ने रांची से आरा वाया गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, बिक्रमगंज, पीरो के रास्ते स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे के मुताबिक, रांची-आरा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 सितंबर से तीन नवंबर तक किया जाएगा। रांची से 28 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक रविवार तथा आरा से 29 सितंबर से तीन नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के सात एवं साधारण श्रेेणी के छह कोच होंगे। गाड़ी संख्या 08640 रांची-आरा पूजा स्पेशल रांची से 20.45 बजे चलकर अगले दिन 03.50 बजे गया सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते 09.15 बजे आरा पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 08639 आरा-रांची पूजा स्पेशल आरा से 10.00 बजे चलकर 13.50 बजे गया जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 20.45 बजे रांची पहुंचेगी।




















