
दुर्गा पूजा को लेकर नोखा नगर में निकला फ्लैग मार्च
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा में दुर्गा पूजा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालकर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया साथ में सीओ मकसूदन चौरसिया बीडीओ शैफाली उपस्थित रही? दुर्गा पूजा को लेकर शहर का प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है।

सोमवार को बीडीओ शैफाली और नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च थाना रोड से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए स्टेशन रोड एवं पश्चिम पट्टी चौक तक पहुंचा और फिर थाना में समापन हुआ।
पूरे रूट पर दिखी सघन सुरक्षा फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल की सघन मौजूदगी देखी गई। रास्ते भर पुलिस जवान मुस्तैदी से डटे रहे। इससे आमजन को यह भरोसा मिला कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालकर ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और एकजुट होकर त्योहार मनाएं।




















