
आधुनिक रूप ने नजर आ रहा बैरगनिया के जौहरीमल उच्च विद्यालय, मंत्री मोतीलाल ने किया विधिवत उद्घाटन
सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि जुड़ी। जौहरीमल उच्च विद्यालय के पूर्व में बने भवन का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने किया। भवन का मरम्मत और सौंदर्यकरण कार्य पूर्ण होने के बाद विद्यालय का परिसर अब आधुनिक रूप में नजर आ रहा है।
उद्घाटन अवसर पर मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है। बेहतर भवन और सुविधाओं से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस विद्यालय से भविष्य में कई प्रतिभाएं निकलकर क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करेंगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अभिभावक, शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने नए भवन को क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ी सौगात बताया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने मंत्री और सरकार का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि बेहतर माहौल में शिक्षा की गुणवत्ता को और ऊँचाई तक ले जाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मौके पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, भाजपा नेता रामाशीष राय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और जदयू के वरीय नेता बशीर अंसारी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीपकुमार गुप्ता, जदयू नेता राजकुमार सिंह, शंभू शाह कानून, अमोद कुमार कुशवाहा, ओम कुमार, रोशन सहनी समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।




















