25 भूमिहीन परिवारों को मिला बासगीत का पर्चा

25 भूमिहीन परिवारों को मिला बासगीत का पर्चा
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: अभियान बसेरा के तहत मैनाटाड़ अंचल के पच्चीस भूमिहीन परिवारों के बीच वासीगत पर्चा का वितरण किया गया।
बंदोबस्त बासीगत पर्चा मिलते ही भूमिहीन परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गयी। सीओ आशीष आनंद ने बताया कि पच्चीस भूमिहीन परिवारों के बीच बासीगत पर्चा के समारोह में दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य भूमिहीन परिवारों को उनके गांव में ही भूमि उपलब्ध कराते हुए समूह में घर बसाना तथा सरकारी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना। उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जो भूमिहीन है ।उनकोभूमि उपलब्ध कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाता है।
इस योजना के तहत पूर्व में भी पर्चा वितरण किया गया था। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। मौके पर सीआई सचिन कुमार सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहें।




















