
रोहतास में भारी बारिश से झरने उफान पर, मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल व मांझर कुंड सहित अन्य झरने में जाने पर लगी रोक
रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट
रोहतास जिले में शुक्रवार की रात आए शक्ति सायक्लोन से हो रही लगातार बारिश की वजह से झरनों ने रौद्र रूप ले लिया है।
जिस वजह से मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल एवं मांझर कुंड सहित अन्य में लोगों के प्रवेश पर झरनों में जाने पर अगले आदेश रोक लगा दी गई है।

डीएफओ स्टेलिन फिडल कुमार ने कहा कि रोहतास वन प्रमंडल के लगभग सभी झरनों में अत्यधिक पानी एवं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है।
लोगों से अपील है कि वे बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक किसी भी झरने या पहाड़ी इलाके की ओर न जाएं और मौसम विभाग की चेतावनियों पर भी ध्यान दें।




















