
तिलौथू पूर्वी पंचायत के मुखिया ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच बाटी राहत सामग्री
रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट
तिलौथू (रोहतास): भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित पंचायत क्षेत्र में तिलौथू पूर्वी पंचायत के मुखिया पुनीत द्विवेदी ने राहत का अहम कदम उठाया। उन्होंने दर्जनों परिवारों को खाने-पीने और जरूरी सामान वितरित किया। बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थीं।
ऐसे में मुखिया द्वारा राहत सामग्री सीधे प्रभावित परिवारों तक पहुंचाने से उनकी परेशानियाँ थोड़ी कम हुईं। राहत सामग्री में मुख्य रूप से राशन और अन्य जरूरी चीजें शामिल थीं।
मुखिया पुनीत द्विवेदी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों से मिलकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र दुबे ने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
इस राहत वितरण ने बाढ़ पीड़ितों के बीच उम्मीद की नई किरण जगाई और दिखाया कि मुश्किल समय में लोग एक-दूसरे का सहारा बन सकते हैं।




















