
विधानसभा चुनाव को लेकर धर्मपुरा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (धर्मपुरा) बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर धर्मपुरा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा हथिनी गांवों में फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया । थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने
थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में लगातार गश्ती बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए
टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की वे प्रशासन को सहयोग दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। इस दौरान पुलिस अधिकारी, जवानों के साथ सीआरपीएफ के जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त करते नज़र आए।




















