पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, कहा सीएम से हमेशा आत्मीय संबंध

पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, कहा सीएम से हमेशा आत्मीय संबंध
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने जनता दल यूनाइटेड पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
बुधवार को पुरूषोत्तमपुर अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री ने सूबे के मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को पत्र भेजकर इस्तीफा देने की जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा है कि आपके साथ जदयू में काम किया।साथ ही आपसे आत्मीय संबंध भी अच्छा रहा।
परन्तु आज कहीं न कहीं अपने स्वाभिमान एवं अन्तर आत्मा की आवाज के कारण जदयू पार्टी एवं उसके प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। एक सवाल के जबाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि आदरणीय सीएम नीतीश कुमार के साथ मेरा आत्मीय संबंध रहें हैं आगे भी रहेंगे।
मौके पर सत्येन्द्र यादव,अजय यादव प्रमुख प्रतिनिधि गणेश साह, भूषण प्रसाद, राजू विश्वास, शेख सालमगीर, कयामुद्दीन कमर, वसीम आलम, फिरोज आलम आदि मौजूद रहें ।




















