
काराकाट विधानसभा से प्रत्याशी ज्योति सिंह ने किया नामांकन, पूर्व विधायक राजेश्वर राज के आवास पर पहुंच लिया आशीर्वाद।
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत काराकाट विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती ज्योति सिंह ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत वे पूर्व विधायक राजेश्वर राज के बिक्रमगंज स्थित आवास पर पहुंचीं और उनसे शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान राजेश्वर राज ने श्रीमती ज्योति सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि काराकाट की जनता विकास और ईमानदार नेतृत्व चाहती है, और ज्योति सिंह उस अपेक्षा पर खरी उतरेंगी।




















