
कोचहासा में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
छोडो अपना सारे काम पहले चलो करें मतदान से गुंजा गांव
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी. कोचहासा गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वच्छता प्रवेक्षक सुरेश यादव के नेतृत्व में आयोजित मत्तदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वच्छता प्रवेक्षक ने ग्रामीण मतदाताओं को बिहार विधान सभा चुनाव में अपना मतदान करने को अपील किया।
मतदाता जागरूकता अभियान में स्लोगन में कहा कि छोडो अपना सारे काम पहले करें चले मतदान.वोट हमारा अधिकार हैँ. समेत विभिन्न स्लोगन से ग्रामीण मतदाताओं को वोट करने को जागरूक किया.
इस मौके पर किशोर सिंह अर्जुन रजक धर्मेंद्र चंद्रवंशी ललन सिंह सुकन मिस्त्री बिनोद सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.




















