
धर्मेंद्र चौधरी ने छठ व्रतियों के बीच किया फल एवं पूजन समग्री का वितरण, बीस वर्षों से कर रहे है छठ व्रतियों का सेवा
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ ( रोहतास): नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी की ओर से रविवार को कोआथ बाजार , दावथ, मलियाबाग सेमरी, गंजभंडसरा और सूर्यपुरा में सैकड़ो छठ व्रतधारियों के बीच नि:शुल्क ईख,फल और प्रसाद का वितरण किया गया। व्रतियों द्वारा सामूहिक छठ गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा- छठ व्रतधारियों के बीच सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। वे बड़े सौभाग्यशाली होते हैं, जिन्हें सेवा करने का शुभ अवसर छठी मईया प्रदान करती हैं।
मैं बीस वर्षों से छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क ,फल एवं पूजन सामग्री का वितरण कर रहा हूं। लोक आस्था के महा पर्व पर उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि इस महापर्व को शांतिपूर्वक और सौहादपूर्ण तरीके से मनाईए।
मौके पर,मुन्ना पटेल,राकेश पटेल,कपिल पासवान,सोनू पाण्डेय,राजेश पटेल,बीरू चौधरी, मनीष पटेल, जोकर चंद्रवंशी, कमलेश चंद्रवंशी, सोनू, मोनू, सूरज, आजाद, मुख्तार सहित कई लोग मौजूद थे।




















