मोतिहारी में फरार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, 100 वांछितों पर घोषित हुआ इनाम

मोतिहारी में फरार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, 100 वांछितों पर घोषित हुआ इनाम
रिपोर्ट सुजीत कुमार
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में अपराध के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला अंतर्गत लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, शराब माफिया एवं भू-माफिया जैसे गंभीर मामलों में वांछित कुल 100 अपराधियों के विरुद्ध इनाम घोषित किया गया है।पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस उप-महानिरीक्षक, चंपारण क्षेत्र, बेतिया द्वारा अनुमंडलवार सूची भेजे जाने के बाद इन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम की घोषणा की गई है।गौरतलब है कि इससे पूर्व भी जिले के विभिन्न कांडों में फरार चल रहे कुल 378 अपराधियों के विरुद्ध पुरस्कार घोषित किया जा चुका है।
10 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण का अल्टीमेटम

पुलिस प्रशासन ने सभी वांछित अपराधियों को 10 दिनों के भीतर माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। निर्धारित समय सीमा में आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी।




















