[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
खेलजमुईदेशबिहारराज्य

फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के अंतगर्त SBI जमुई और 16वीं वहिनी सशस्त्र सीमा बल के मध्य खेला गया क्रिकेट मैच

विजेता टीम को SSB कमांडेंट मनीष कुमार ने किया सम्मानित

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

दिनांक 05.05.2024 को 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, तथा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मध्य 16-16 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया | जिसमें SSB की टीम के कैप्टन श्री मनीष कुमार कमांडेंट16वीं वहिनी तथा SBI की टीम की ओर से श्री मलय सौरभ (ब्रांच मेनेजर) ने टीम की कमान संभाली |

SSB ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बना कर SBI की टीम को मैच जीतने के लिए 154 रन का लक्ष्य दिया |

बैटिंग करने के लिए उतरी SBI की टीम की शुरुआत जयदा अच्छी नहीं रही और टारगेट का पीछा करते हुए SBI की पूरी टीम 124 रन पर आउट हो गई और इस तरह SSB ने यह मैच 30 रन से जीत लिया |

मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडीयों ने खेल में रूचि के साथ अपनी अपनी प्रताभा दिखाई | SSB के खिलाडी मनोज कुराने को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।

मैच के अंत में श्री मनीष कुमार कमांडेंट 16वीं वहिनी SSB द्वारा दोनों टीमों को पुरिस्कृत किया गया और साथ ही कहा की फिट रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है और आगे भी इसी तरह के खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा |

Check Also
Close