Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रतखेल अनुशासन का महत्व को बढ़ाता है:- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बीएसपीशहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू 
बिहारराज्यरोहतास

बकाया भुगतान को लेकर गढ़नोखा आईडीबीपीएस कॉलेज कर्मियों ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास)ईश्वर दयाल भागवत प्रसाद सिंह महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को अनुदान राशि एवं बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी.

धरना पर बैठे कर्मियों ने  महाविद्यालय प्रशासन के मनमाने रवैए के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे लोग हड़ताल जारी रहेगी.

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रो.अखिलेश्वर सिंह, प्रो. मुक्तिनाथ सिंह, प्रो.रामजी सिंह, प्रो. लालबाबू सिंह आदि ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन के  मनमाने रवैए के कारण अनुदान राशि लौटने के कगार पर है.

वहीं बकाया भुगतान लंबित होने से महाविद्यालय कर्मियों में काफी रोष व्याप्त है. कर्मियों द्वारा सोमवार को यूनिवर्सिटी चलने एवं वीसी से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया.

मौके पर प्रो. अखिलेश सिंह, प्रो .अशोक सिंह, प्रो.रामजी सिंह, प्रो.मुक्तिनाथ सिंह, प्रो.अरविंद सिंह, प्रो.उपेंद्र सिंह, प्रो.लाल बाबू सिंह, प्रो.हरदेंदु शेखर पाठक, प्रो. अर्जुन सिंह, प्रो. दीनानाथ सिंह, प्रो. रामकिशुन सिंह, प्रो. जगदीश चंद्र बोस, प्रो. अशोक आजाद, सोमप्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह, बिरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे!

Check Also
Close