Saturday 26/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिलअरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्नअनजबित सिंह महविद्याल में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सेमिनार संपन्नहाई कोर्ट के निर्देश पर रामपुरवा में हटाया गया अतिक्रमणसेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यूविद्यालय में शिक्षक शिक्षिका का गलत हरकत को छात्राओं ने देखा, अभिभावकों ने काटा बवाल, पहुंची बीईओचंदौली के टॉप पुलिस अधीक्षक, जिनका नाम और काम दोनों बोलता है
जमुईटॉप न्यूज़बिहारराज्य

जमुई: आगामी 4 जून मतगणना की तैयारी में डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार ने तमाम अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

     आज दिनांक 01 जून 2024 को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी जमुई, राकेश कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में 40 जमुई (अ. जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतगणना की तैयारियों को लेकर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई l

      बैठक में मतगणना हेतु निर्धारित तिथि 04 जून 2024 का सफल संचालन कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा निर्वाचन आयोग, बिहार के दिशा निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन कराने को संबंधित पदाधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए l

      बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,सहायक निर्वाची पदाधिकारी , सिविल सर्जन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एव विज्ञान पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे l

Check Also
Close