Thursday 26/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
कई वर्षों से बंद परी रीगा चीनी मिल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, साथ ही कई योजनाओं का किया शिलान्यासखेलकूद से परस्पर सहयोग और प्रेम की भावना बढ़ती है:- अखिलेश कुमार25 दिसंबर बड़ा दिन के शुभ अवसर पर तुलसी पूजन दिवस का हुआ आयोजनधूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंतीनोखा में मनाया गया मनुस्मृति दहन दिवस15 जनवरी से शुरू हो रहे एनडीए की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी बैठकक्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव बने डॉ राकेश रामपुर में हैप्पी क्रिसमस की गूंज, ईसाई परिवारों में खुशी का माहौलमांगो के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं को माले करेगा एकजुटसमारोह पूर्वक मनायी गयी इनरवा में पूर्व पीएम की 100 वीं जयंती
जमुईदेशबिहारराज्य

भालुओं की हमले से महिला जख्मी, ग्रामीणों की मदद से बाल बाल बची महिला 

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में भालुओं के द्वारा किये गए आक्रमण से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है ।

छुछनरिया पंचायत अंतर्गत ग्राम गांधौनी टोला मरियम पहाड़ी गांव निवासी कैराबिन बास्के की पत्नी मोनिका टुड्डू शुक्रवार की अहले सुबह शौच के लिए गांव से सटे तालाब की ओर गई थी,

तभी अचानक भालुओं की झुंड ने उस महिला पर जोरदार हमला कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया । हमले के दौरान महिला के द्वारा किये गए चित्कार की आवाज सुन बड़ी संख्या ग्रामीण उस ओर दौर पड़े।

बड़ी संख्या में लोगों को अपनी ओर आता देख भालुओं का झुंड जंगल की ओर भाग निकला । इधर ग्रामीणों ने गंभीर रूप से जख्मी महिला को स्थानीय क्लिनिक में ले जाकर इलाज कराया ।

बुरी तरह घायल महिला मौनिका टुड्डू ने बताई कि तीन की संख्या में भालुओं की झुंड देखा गया जिसमें दो छोटे छोटे बच्चों के साथ एक बड़ा भालु शामिल था ।

ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण जंगलों में रहने वाले भालुओं सहित विभिन्न प्रजाती के बड़े बड़े जंगली जानवर प्रत्येक दिन अपनी प्यास बुझाने गांव की ओर आते हैं ओर किसी भी व्यक्ति को अकेला पाकर जानलेवा हमला कर देते हैं ।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस भीषण गर्मी में जंगली जानवरों को प्यास बुझाने के लिए विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिस कारण जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए गांव की तरफ आते हैं ओर ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर चले जाते हैं ।

Check Also
Close