Saturday 26/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिलअरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्नअनजबित सिंह महविद्याल में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सेमिनार संपन्नहाई कोर्ट के निर्देश पर रामपुरवा में हटाया गया अतिक्रमणसेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यूविद्यालय में शिक्षक शिक्षिका का गलत हरकत को छात्राओं ने देखा, अभिभावकों ने काटा बवाल, पहुंची बीईओचंदौली के टॉप पुलिस अधीक्षक, जिनका नाम और काम दोनों बोलता है
जमुईबिहारराज्य

डा विभूति बने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बिहार प्रदेश सह संयोजक

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत निजुआरा ग्राम निवासी डा० विभूति भूषण को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के द्वारा बिहार प्रदेश का सहसंयोजक नियुक्त किया गया है ।

जानकारी देते हुए दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने बताया कि संगठन के प्रति उनके लगाव और जुझारूपन को देखते हुए यह जिम्मेवारी दी गई है । उनके मनोनयन से संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी ।

नवनियुक्त प्रदेश सहसंयोजक विभूति भूषण ने अपने मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी , राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल , राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डा इंद्रेश कुमार , राष्ट्रीय संरक्षक सह केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी के प्रति आभार प्रकट किया है ।

उन्होंने कहा कि आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर संगठन की ओर से कलेक्टर चलो अभियान के तहत पूरे देश में शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा ।

धरना के पश्चात प्रधानमंत्री के नाम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा । देश के सभी लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए दो संतान रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानन लागू होना अनिवार्य है ।

दो से अधिक संतान रखने वाले लोगों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली 73 प्रकार की सुविधाएं एवं सभी प्रकार की सरकारी सहायता और नौकरी में प्रमोशन पर रोक लगनी चाहिए ।

इसके अलावा मतदान के अधिकार से भी वंचित करके कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए । जनसंख्या असंतुलन के कारण ही इस देश में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष राकेश उर्फ शंभू , कुमार चौधरी , रविरंजन तिवारी , डा० राजेश कुमार , डा० राकेश गुप्ता , शंकर शाह , मनोहर दास , राकी श्रवण , चंदन सिंह , कुणाल सिंह , बलवंत सिंह के अलावा ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ के सभी सदस्यों सहित दर्जनों लोग शामिल हैं ।

Check Also
Close