[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यरोहतास

प्रखंड-दिनारा अंतर्गत अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर तेरह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

 दिनारा (रोहतास) विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दिनारा अंतर्गत बिलिंग गुणवत्ता एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जाँच को लेकर कनीय विद्युत अभियंता दिनारा बिकाश कुमार के नेतृत्व मे एक जाँच दल का गठन किया गया।

जाँच दल द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर पंचायत-मेदनीपुर के ग्राम-चोरपोखर इंग्लिश मे तेरह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बताते चलें की मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर अब्दुल हामिद वारिस पर 18630, मोहर्रम मियां पर 28180, सत्यनारायण कहार पर 10503, रामनाथ कहार पर 48958, महेंद्र कहार पर 3180, राजेंद्र चौधरी पर 14216, सुशील यादव पर 23267, भगवान कहार पर 27241 रूपये दंडित राशि लगायी गयी है।

सभी उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने के कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था।

आगे बताते चलें की बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर मिथुन चौधरी पर 19243, डब्लू कुमार पर 9184, जलील मियां पर 8224, यमुना चंद्रवंशी पर 10122, भूली मियां पर 54838 रूपये राजस्व की क्षति लगायी गयी है।

उक्त व्यक्तियों के परिसर मे मीटर भी अधिष्ठापित नहीं था तथा विद्युत विपत्र से संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं की गयी।

सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है।

जांच में मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ताओं का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है।

Check Also
Close