[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

प्रदूषण पर नियंत्रण व इसके निराकरण हेतु हावो द्वारा हुआ पौधरोपण अभियान “चंपारण ग्रीन ड्राइव” का औपचारिक शुरुआत

निज संवाददाता पूर्वी चम्पारण | बढ़ती हुई प्रदूषण पर नियंत्रण व इसके निराकरण हेतु पौधरोपण अभियान “चंपारण ग्रीन ड्राइव” की औपचारिक शुरुआत हिंदुस्तान आवाम वॉइस एंड ऑर्गेनाइजेशन ने की। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन संस्थापक अतिकुर रहमान ने किया।

संगठन संस्थापक अतिकुर रहमान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज पौधारोपण “चम्पारण ग्रीन ड्राइव” का शुरुआत किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत 200 पौधों को चम्पारण के विभिन्न अनुमंडलों में पौधारोपण सह जन जागरूकता का कार्यक्रम वृहत तौर पर किया जाएगा।

जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौती का स्थायी समाधान धरती को हरा–भरा बनाकर ही संभव है।

हम सभी एक पौधा अवश्य लगाएं, परिवार के सदस्य के रूप में उसे सहेजें और वृक्ष बनने तक संरक्षण करें। समय की आवश्यकता है कि हम अपनी जीवनशैली को प्रकृति के नजदीक ले जाएं।

हम जिस तरह बच्चों को कम्प्यूटर और नई तकनीक सीखने को प्रेरित करते हैं, उसी तरह उन्हें पौधा लगाने और उनका संरक्षण के लिए भी प्रोत्साहित करें। हमारे विचार, चिंतन और कर्म में पर्यावरण संरक्षण का भाव होना चाहिए।

हम प्लास्टिक तथा ऐसी सभी वस्तुओं का उपयोग हतोत्साहित करें जो प्रकृति को नुकसान पहुंचाती हैं।

हम ऐसी कार्यशैली अपनाएं जो हमें प्रकृति को सहेजने में सहयोग करते हुए उन्नति के पथ पर ले जाए।

वहीं मिडिया से बात करते हुए संगठन महासचिव शाहिद ईकबाल ने कहा कि पौधारोपण शिक्षित समाज द्वारा किया जाने वाला एक पुण्य का कार्य है।

निश्चय ही ऐसे आयोजनों को देखकर लगता है कि हमारे देश कि युवा पीढ़ी भटकी हुई नही है और ऊर्जा से लबरेज है।

पौधारोपण अभियान मोतीहारी सदर अस्पताल के प्रांगण में किया गया। अस्पताल में दर्जनों अवाम के साथ संगठन संस्थापक अतिकुर रहमान, अदनान रहमत, शाहिद ईकबाल, राज रिजवान, विजय कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थें।

Check Also
Close