रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)दावथ प्रखंड क्षेत्र के आवाढी गांव पहुंचकर प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने सड़क दुर्घटना में मौत हुए दो लोगों के परिजनों से मिलकर सहायता राशि का चेक दिया।
प्रखंड श्रम पदाधिकारी रुचि कुमारी ने बताया कि बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र के आवाढी गांव निवासी राज मिस्त्री छोटे लाल कुम्हार और मजदूर अवध भर की मौत बाईक पर सवार होकर दूसरे गांव से निर्माण कार्य कर घर लौटने के क्रम में बक्सर नहर लाइन सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद हो गई थी। दिनों मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार से थे।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्री सिंह ने गांव पहुंच दोनों मृतक के पत्नियों से मिलकर विभाग की ओर 04, और 04 लाख का चेक दिया।
मौके पर बीपीआरओ काशीनाथ सिंह, बीईओ आनंद किशोर सिंह , श्रम विभाग के वरीय अधिकारी सुनील कुमार, कपिल देव प्रसाद, मध्य विद्यालय के एच एम रविकांत सिंह, उपस्थित थे।
दूसरी तरफ प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए मंत्री श्री संतोष सिंह ने कहा कि बिहार एन डी ए गठबंधन की सरकार सबके साथ और विकास के लिए कार्य कर रही है, साथ गरीब, मजदूर और किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है।