Friday 27/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
स्मार्ट मीटर का वरीयता समाप्त किया जाय,तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय:- अवधेश यादवकोआथ व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी शुरूएसटीएफ के नेतृत्व में मील संचालक पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.17 लाख जुर्मानातिलकुट की खुशबू ने किया मकर संक्रांति के आगमन का आगाजहवन पूजन व विशाल भंडारा के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्नहृदया हेरिटेज स्कूल कैलानी के प्रिंसिपल अनुभव पाण्डेय हुये सम्मानितवसी अहमद बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्षरेल महा प्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह किया कई स्टेशनों का विंडो निरीक्षणपटना से राजगीर एवं किऊल गया के बीच कई स्पेशल ट्रेने चलेंगीप्रगति यात्रा के दौरान शिवहर के मेसौढ़ा में विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास 
जमुईदेशबिहारराज्य

सशस्त्र सीमा बल ने पंचभूर जंगल में चलाया स्वच्छता

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से मंगलवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरनी पंचायत अंतर्गत नक्सल प्रभावित पंचभूर जंगल में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

एस एस बी कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार डिप्टी कमांडेंट विनोद दास के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया ।

डिप्टी कमांडेंट विनोद दास ने कहा कि पूर्व में यह क्षेत्र नक्सलियों की आतंक के कारण सरकार द्वारा जारी विकास की सभी व्यवस्थाएं लोगों की पहुंच से दूर था । लेकिन पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त प्रयास से यहां शांति कायम हुई है ।

आसपास तथा दूर दराज के लोग निर्भीक होकर इस झरना के समीप आनंद लेने , स्नान करने और सुकून का क्षण बिताने के लिए आते हैं ।

श्री दास ने आगे कहा कि यहां आने वाले लोगों द्वारा झरना और आसपास के क्षेत्र में भोजन अथवा नाश्ता करने के बाद सभी कूड़ा कचरा इधर-उधर फेंक दिया जाता है । जिससे पानी के साथ-साथ जंगल भी प्रदूषित हो रहा है ।

लिहाजा एस एस बी के द्वारा स्थानीय बच्चों और ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे वन क्षेत्र में साफ सफाई किया गया है ।

इसके अलावा कई जगहों पर कूड़ादान के साथ साथ बैनर और पोस्टर भी लगाया गया है । उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग जंगल को साफ सुथरा रखें , इसे दूषित ना करें ।

यह जंगल और पेड़ पौधे हमारी धरोहर है । इसकी रक्षा करना समस्त मानव जाति का कर्तव्य है । इस मौके पर सहायक कमांडेंट कैप्टन सालुके , नीरज कुमार , निरीक्षक रमेश कुमार गुर्जर सहठं दर्जनों लोग मौजूद थे।

Check Also
Close