[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई दिक्कत, जमुई D M व्यवस्था में जुटे

जनता की हर सेवा के तत्पर रहते हैं जमुई DM राकेश कुमार 

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

  • आजादी के बाद पहला जिलाधिकारी राकेश कुमार हैं जो गरीबों की खटिया पर बैठकर उनकी समस्या सुनते हैं।
  • जिला अधिकारी ने धनेश्वरनाथ और गिधेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण , ठहराव स्थलों का लिया जायजा।

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने श्रावणी मेला को लेकर भीड़ प्रबंधन , ट्रैफिक व्यवस्था , ठहराव स्थल पर गुणवतापूर्ण सुविधा और विधि-व्यवस्था के लिए धनेश्वर नाथ और गिधेश्वर मंदिर तथा उच्च विद्यालय खैरा स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।

इस क्रम में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक एवं गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कांवरिया पथ को दुरुस्त करने और भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग लगाने , नियंत्रण कक्ष स्थापित करने , सीसीटीवी , मेडिकल कैंप का प्रबंध , ठहराव स्थल पर पानी , बिजली , शौचालय की गुणवतापूर्ण व्यवस्था आदि दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालय खैरा ठहराव स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और शौचालय की प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए। डीएम ने कहा कि इन स्थलों पर निरंतर जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

साथ ही विद्युत कार्यपालक अभियंता को ठहराव स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और विद्युत पोल एवं तार का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सिविल सर्जन को कांवरिया पथ पर जगह-जगह मेडिकल कैंप स्थापित करने का निर्देश दिया।

साथ ही नामित जगहों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य पीएचसी को खुला रखने और डाॅक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।

ठहराव स्थल पर बिजली , पानी और शौचालय की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर तैनात किए गए दंडाधिकारी की उपस्थिति की जांच करने के लिए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने ठहराव स्थल पर किसी भी समस्या के त्वरित समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिंहित जगहों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उसकी मॉनिटरिंग की जायेगी।

डीएम ने उच्च विद्यालय खैरा समेत अन्य आश्रय स्थलों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने , टेंट लगाने और रोशनी का प्रबंध करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

        अंकित करने वाली बात है कि इस साल श्रावणी मेला 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है। पवित्र मास सावन में महादेव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिला प्रशासन इस दरम्यान व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

Check Also
Close