Wednesday 15/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
राजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोहएसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशसमाजसेवी पिंटू दूबे ने गरीब एवं असहाय के बीच कंबल का किया वितरणकार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह22 जनवरी को प्रखंड परिसर कुर्था में रोजगार शिविर कैंप का होगा आयोजन: नियोजन पदाधिकारी अरवलप्रखंड स्तरीय मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दी प्रस्तुतिगुरु तुल्य प्रधानाध्यापक अवध बिहारी त्रिपाठी की श्रधांजलि सभा का आयोजनवंशी गांव के आदर्श क्रिकेट क्लब के मेम्बर रवि कुमार का सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौतविवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्रोत:- संतोष पटेलमोतिहारी सदर अस्पताल में डाॅ० गोपाल ने जरूरतमंदो बीच किया कंबल का वितरण
जमुईबिहारराज्य

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई दिक्कत, जमुई D M व्यवस्था में जुटे

जनता की हर सेवा के तत्पर रहते हैं जमुई DM राकेश कुमार 

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

  • आजादी के बाद पहला जिलाधिकारी राकेश कुमार हैं जो गरीबों की खटिया पर बैठकर उनकी समस्या सुनते हैं।
  • जिला अधिकारी ने धनेश्वरनाथ और गिधेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण , ठहराव स्थलों का लिया जायजा।

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने श्रावणी मेला को लेकर भीड़ प्रबंधन , ट्रैफिक व्यवस्था , ठहराव स्थल पर गुणवतापूर्ण सुविधा और विधि-व्यवस्था के लिए धनेश्वर नाथ और गिधेश्वर मंदिर तथा उच्च विद्यालय खैरा स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।

इस क्रम में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक एवं गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कांवरिया पथ को दुरुस्त करने और भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग लगाने , नियंत्रण कक्ष स्थापित करने , सीसीटीवी , मेडिकल कैंप का प्रबंध , ठहराव स्थल पर पानी , बिजली , शौचालय की गुणवतापूर्ण व्यवस्था आदि दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालय खैरा ठहराव स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और शौचालय की प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए। डीएम ने कहा कि इन स्थलों पर निरंतर जल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

साथ ही विद्युत कार्यपालक अभियंता को ठहराव स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और विद्युत पोल एवं तार का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सिविल सर्जन को कांवरिया पथ पर जगह-जगह मेडिकल कैंप स्थापित करने का निर्देश दिया।

साथ ही नामित जगहों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य पीएचसी को खुला रखने और डाॅक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।

ठहराव स्थल पर बिजली , पानी और शौचालय की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर तैनात किए गए दंडाधिकारी की उपस्थिति की जांच करने के लिए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने ठहराव स्थल पर किसी भी समस्या के त्वरित समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिंहित जगहों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उसकी मॉनिटरिंग की जायेगी।

डीएम ने उच्च विद्यालय खैरा समेत अन्य आश्रय स्थलों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने , टेंट लगाने और रोशनी का प्रबंध करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

        अंकित करने वाली बात है कि इस साल श्रावणी मेला 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है। पवित्र मास सावन में महादेव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिला प्रशासन इस दरम्यान व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

Check Also
Close