[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईबिहारराज्य

महिलाओ को स्वरोजगार से जोडने को ले लायंस क्लब संकल्पित 

प्रखंड के मटिया मे लायंस क्लब ने खोला निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र 

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

सामाजिक सरोकार से जुडे लायंस क्लब आफ इंटरनेशनल की जमुई इकाई ने प्रखंड के मटिया हनुमान चौक स्थित शिवालयम परिसर मे महिलाओ के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला।

नेचर विलेज के संरक्षक सह पूर्व सीओ निर्भय प्रताप और लायन्स क्लब ऑफ जमुई के उपाध्यक्ष लायन डॉक्टर गुरुशरण लाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने लायंस क्लब के सामाजिक सरोकार से जुडे कार्यों की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास की दिशा मे अगर सबों के द्वारा थोडा थोडा प्रयास किया जाए तो समाज की दशा और दिशा बदल सकती है।

उन्होंने कहा कि समाज के प्रति सबों की जिम्मेदारी बनती है और हमसबों को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।विकास के कार्यों के लिए केवल सरकार पर निर्भर रहना उचित नही है।

इस मौके पर लायंस क्लब आफ जमुई के रिजन चेयरपर्सन लायन श्रीकांत केसरी ने कहा कि महिलाओ को स्वरोजगार से जोडने को लेकर लायंस क्लब संकल्पित है।

आगे भी महिलाओ के लिए कई कार्य किए जाएंगे।उन्होंने लायंस क्लब के द्वारा जिले भर मे चलाई जा रही योजनाओ से लोगों को रुबरु कराया।

इधर उद्घाटन सत्र मे मटिया पाडो, बनगामा,बहिरा सहित अलग-अलग गांवों से आई 25 महिलाओ का सिलाई प्रशिक्षण लेने के लिए नामांकित किया गया और उन्हे बताया गया कि सिलाई प्रशिक्षण लेने के बाद सबों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा और जरुरत मंद महिलाओ को सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इस मौके पर लायंस क्लब आफ जमुई के सेक्रेटरी लायन विजय कुमार सर्राफ, कोषाध्यक्ष लायन भोला रजक, डिप्टी प्रेसिडेंट लायन रवीन्द्र बरनवाल, लायन अमर मोदी, लायन नीरज कुमार, लायन बिपिन बरनवाल, लायन बिनोद कुमार लायन, लायन सुजीत कुमार,लायन उर्मिला बरनवाल स्कील डेवलपमेंट के चेयरपर्सन लायन अनुपम कुमार सहित, नमामि गंगे के प्रतिनिधि नंदलाल सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also
Close