Thursday 23/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
जिला अस्पताल के एंबुलेंस से ढोई जा रही खाद, वीडियो वायरलमाननीय विधान परिषद सदस्य महेश्वर सिंह से स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ ने मिलकर सौंपा मांग पत्रजिले के “एसपी स्वर्ण प्रभात”की जबरदस्त कार्रवाईबेसहारा व जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरणनगर पंचायत मेहसी टास्क फोर्स की हुई बैठक, विधायक ने दिए निर्देशमंझन छपरा गांव से 250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद बेतिया ने नेपाल को 2-0 से हराया, तिरहुत उच्च माध्यमिक विद्यालय में अगस्त मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज10वीं सब-जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन में राज्यभर से 19 टीमों ने लिया भागसंविधान गौरव अभियान का हुआ आयोजन नगर परिषद द्वारा नियमों की अनदेखी कर चबूतरे का निर्माण पर पंचायत समिति दी गई द्वारा धरना
बिहारराज्यरोहतास

प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं वृक्षः डॉ प्रकाश चतुर्वेदी

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) वृक्ष प्रकृति की अनमोल धरोहर है। यह न केवल धरती को हरा-भरा रखने में योगदान देते हैं, बल्कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाते हैं।

मनुष्य एवं अन्य प्राणियों का जीवन भी इन्हीं वृक्षों से मिलने वाली ऑक्सीजन पर निर्भर रहता है। ऐसे में वृक्ष हमारे लिए कदम कदम पर जरूरी है।

यह बात बीजेपी के इंटर कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी में कॉलेज परिसर में पौधा रोपण करते हुए कहा। कार्यक्रम के दौरान छाया एवं फलदार पौधे लगाए गए और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया।

उन्होंने कहा कि सनातन काल से प्रकृति के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा रही है और उसी आस्था के अनुसार इन्हें हम पूजते आ रहे हैं।

वृक्षों का स्थान प्रकृति द्वारा दिए गए उपहारों में से सर्वोपरि है। वृक्ष के नीचे बैठकर कई ऋषि-मुनियों ने भी जप-तप किए हैं, यह प्रकृति के संरक्षक भी हैं।

परंतु वर्तमान समय में लोग अपने स्वार्थ के लिए हरे-भरे पेड़ों की बलि दे रहे हैं, इससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। अगर प्रकृति को बचाए रखना है, तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना है और वनों को उजड़ने से बचाना है।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य उमेश पाठक, परीक्षा नियंत्रक चारों धाम मिश्रा, शिक्षक दिनेश पांडेय, लल्लू चौबे,मिथलेश चौधरी, अनिल गिरी, ओम प्रकाश पाठक, अनिल कुमार मिश्र, प्रेम नाथ पाठक,राज किशोर केशरी,सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close