[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

28 वर्षों से शिक्षा दे रहे प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की असामयिक निधन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पिछले 28 वर्षों पुर्व से लगातार एक ही विधालय के बच्चों को शिक्षा दे रहे अनुप कुमार सिन्हा की बिति गुरुवार की देर रात अचानक हाट अटैक आने से उनका निधन हो गया है ।

वे 65 वर्ष के थे । अचानक हुई निधन से उनके परिजनों मे कोहराम मच गया । परिजनों की विलाप को सुन अन्य लोगों की आंखों में आंसू छलक पड़े ।

वे अपने पिछे 55 वर्षिय पत्नी अनुराधा सिन्हा , दो पुत्रों मे पुत्र अंकुर कुमार एवं अमन कुमार तथा दो पुत्री अर्चना कुमारी एवं अमिशा कुमारी ऊर्फ छोटी कुमारी सहित भरा पुरा परिवार को छोड़कर सदा के लिए भगवान के प्यारे हो गए ।

बताया गया है कि वे पिछले 28 वर्षों पुर्व से अपने परिजनों के साथ बटिया मे रहकर एक प्राईवेट विधालय मे बच्चों को शिक्षा देते रहे।

जिसमे वे अपने बच्चों को इतिहास , भुगोल एवं अंग्रेजी का ज्ञान देकर अपने कार्यकाल मे एक हजार से अधिक बच्चों को फस्ट मार्क्स लाने मे सफलता दिलाये थे ।

झाझा निवासी स्व: अनुप कुमार सिन्हा बिते वर्ष 1996 मे ही झाझा को छोड़कर अपने परिजनों के साथ बटिया मे आकर रहने लगे थे । इस 28 वर्ष के दौरान उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव ओर गरीबी मे जीवन बिताकर बाल बच्चों का भरण पोषण करते रहे।

जिसमे उनकी धर्म पत्नी श्रीमती अनुराधा सिन्हा ने भी तकरीबन 20 वर्षों तक अपने पति के साथ हाथ बंटाकर बच्चों को शिक्षा देने मे साथ निभाते रहे , ताकि छोटे छोटे बच्चों का सही तरिके से पालन पोषण किया जा सके ।

उनके निधन की सुचना पाकर उनकी अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों ओर समाज सेवियों के अलावा विधालय मे ज्ञान अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं का तॉता लगा रहा ।

लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रधासुमन पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया । साथ ही इस दुख की घड़ी में पिड़ित परिवार को धैर्य बंधाते हुए मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की ।

इस मौके पर शरस्वति शिशु विधा मंदिर के सचिव सह संस्थापक यमुना प्रसाद यादव , प्रधानाचार्य मुकेश कुमार , वरिष्ठ शिक्षक अवध बिहारी त्रिपाठी , दहियारी पैक्स अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद यादव , पुर्व मुखिया संतोष पासवान , सरपंच प्रतिनिधि बिष्णुदेव यादव , सरपंच प्रत्याशी गुलटन पासवान , शिक्षक शशिभूषण गुप्ता एवं महेश यादव ,

समाज सेवी महेंद्र प्रसाद यादव , बाबा झुमराज मंदिर के पुजारी दिवाकर सिंह के अलावा बिनोद बरनवाल , लालु कुमार बरनवाल , पिंटू यादव , मोहन बरनवाल , उमेश बरनवाल , सुधीर पासवान सहित बड़ी संख्या में विधालय के छात्र छात्राओं ने पार्थिव शरीर को नमन कर अंतिम दर्शन किया ।

Check Also
Close