[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

एक ही रात WPO सहित दो घरों में चोरी एक लाख से अधिक की संपत्ति ले उड़ा चोर

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत पेरा गाँव में पंचायत द्वारा बनाये गए डब्ल्यू पीओ सहित दो घरों में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है ।

जिसमे चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लेकर भाग निकला ।

पेरा मटिहाना पंचायत के श्याम पेरा गाँव में सरकार द्वारा बनाये गए WPO भवन में पलांटेशन के लिए रखा 50 हजार से अधिक रुपये मुल्य की लोहे की इंगल , कांटेदार तार का बंडल एवं ग्लेंडर मशीन शामिल हैं ।

इसी पंचायत के पेरा गाँव निवासी भरथ पासवान के घर से एक खस्सी एवं बक्सा मे रखा 25 हजार रुपये मुल्य की जेवरात एवं किमती कागजात की चोरी हो गई है ।

चोरों ने पहले घर के खिड़की में लगे इंट को तोडकर आंगन में प्रवेश कर गया तत्पश्चात दरवाजे को तोडकर कमरे के अंदर जाकर कमरे में रखा एक बक्से सहित हजारों रुपये मुल्य की एक बकरे ( खस्सी ) को लेकर भाग निकला ।

परिजनों ने बताया कि बक्से मे 25 हजार रुपये मुल्य की गहने ओर किमती कागजात थे । चोरी की घटना का जानकारी सोनो पुलिस को दी गई ।

सुचना मिलते ही अन्य कई जवानो के हाथ मौके पर पहुंचे सोनो थाना एस आई बिशाल कुमार सिंह के द्वारा किये गए गहनता से जांचों परांत मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल एवं भरथ पासवान के परिजनों को चोरों को पकड़ने ओर चोरी गये सामानों को बरामद करने का आस्वासन दिया गया है ।

Check Also
Close