
जमुई गिद्धौर संवाददाता रोहित कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर: थाना क्षेत्र के सेवा गांव के रजक टोला में एक घर मे असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने का एक मामला प्रकाश में आया। इस अगलगी में नगदी सहित पांच लाख रुपये की सामान जलकर हुआ राख।
इस संबंध में काजल कुमारी पिता तुफानी रजक द्वारा एक लिखित आवदेन देकर बीरेंद्र कुमार पिता मनोज रजक पर अगलगी का आरोप लगाया है।
काजल कुमारी ने अपने लिखित आवदेन में बताया कि पांच सितंबर को अपने परिजनों के साथ खैरा थाना के महुली गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने गई हुई।
जब श्राद्ध कार्यक्रम से 06 सितम्बर की सुबह लगभग 04 बजे लौटी तो देखी की घर के बाउंड्री का ताला खोलकर जब अंदर गई तो देखा कि घर के कमरे का ताला टूटा हुआ है एवं पूरा कमरे में सारा सामान जल गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।

जब देखा तो घर मे रखा सामान जलकर राख हो गया है। इस अगलगी में पलंग, गोदरेज, ड्रेसिंग टेबल, कपड़े, घर मे रखा बर्तन, 01 लाख रुपये नगदी सहित बेसकीमती सामान जलकर राख हो गया।
वहीं काजल ने मनोज रजक के पुत्र बीरेंद्र कुमार पर आग लगाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि पूर्व में भी घटना को उसने अंजाम दिया। इधर काजल कुमारी ने गिद्धौर पुलिस से लिखित आवेदन देकर कारवाई की मांग की।




















