[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

भाजपा जिला मंत्री मनोज पौद्दार द्वारा सदस्यता अभियान को किया गया तेज

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सदस्यता अभियान 2024 के तहत भाजपा के जमुई जिला मंत्री सह महेश्वरी मण्डल प्रभारी मनोज पोद्दार का दो दिवसीय प्रवास आज समाप्त हुआ ।

बताते चलें कि भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के दिशानिर्देश पर मनोज पोद्दार प्रवास पर चल रहे थे , जिसका नेतृत्व महेश्वरी मंडल संयोजक नरेश गुप्ता ने किया ।

सदस्यता अभियान के दौरान मनोज पोद्दार ने बताया कि चकाई विधानसभा छेत्र अंतर्गत सोनो प्रखंड के कैशोफरका एवं कन्हाय फरका सहित विभिन्न गावों के सभी घरों मे डोर टू डोर जाकर दर्जनों लोगों को ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनके घरों में बैठकर संगठन की मजबुती पर गहराई से विचार विमर्श किया गया ।

साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात कर ना सिर्फ हाल चाल जाना बल्कि उनकी समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया गया ।

इस दौरान श्री पोद्दार ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से देते हुए उसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया ।

सदस्यता अभियान में महामंत्री राजमणि सिंह , कोषाध्यक्ष गोपाल रजक , उपाध्यक्ष रणधीर चौधरी , किसान मोर्चा अध्यक्ष पंचानंद सिंह , बोलबम राय , किशोर मंडल , योगेंद्र शाह , उमेश चौधरी , बिपिन मण्डल तथा बिनोद पासवान आदि दर्जनों लोग शामिल थे ।

Check Also
Close