सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पिछले दो दिनों पुर्व से लगातार जारी झमाझम बारिश के बीच विधुत आपुर्ति पुरी तरह ठप हो गया है । जिसके कारण सोनो प्रखंड के सभी चोक चोराहों ओर ग्रामीण क्षेत्रों में अंधकार छा गई है ।
ग्रामीणों का कहना है कि जबसे स्मार्ट मीटर लगी हे तभी से विधुत आपुर्ति 24 घंटे में मात्र 12 घंटे मिलना शुरू हो गया है , लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि जरा सा भी बारिश हुई तो विधुत आपुर्ति पुरी तरह दिन भर के लिए गायब हो जाती है ।
जिसके कारण हम सभी आमजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पडता है । ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों पुर्व से लगातार जारी झमाझम बारिश के शुरू होते ही विधुत आपुर्ति पुरी तरह से गायब है ।
ज्ञात हो कि भादो मास की उमस भरी गर्मी से परेशान लोग दिनभर काम करने के बाद अपनी थकान को मिटाने के लिए घर आकर पंखे आदि का सहारा लेते हुए रात्रि गुजारते हैं ।
लेकिन विधुत विभाग की लापरवाही से गायब विधुत आपुर्ति पुरी तरह ठप रहने से आमजनों मे काफी मायुसी है । लिहाजा ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से विधुत आपुर्ति मे सुधार कराने की मांग जोरों से की हे ।