Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

कांड दर्ज के महज 12 घंटा के भीतर नामजद चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

शुक्रवार को चकाई थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम उरवा एथनॉल प्लान्ट के समिप बुधन पासवान पे० स्व० केशव पासवान सा० बालागोजी थाना चकाई जिला जमुई जख्मी अवस्था में पडे हैं ।

वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के उपरांत चकाई थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया एवं घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया ।

जख्मी को ईलाज हेतु देवघर भेजा गया जहाँ पर नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर ईलाज के लिए मिशन अस्पताल दुर्गापुर भेजा दिया गया है ।

जख्मी के परिजनों द्वारा चकाई थाना में लिखित आवेदन दिया गया है , जिसपर चकाई थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।

कांड की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधिक्षक महोदय जमुई के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया एवं इसके उपरांत टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये कांड का सफल उदेभदन करने के बाद महज 12 घंटा के भीतर नामजद चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर जख्मी बुधन पासवान का मोबाईल बरामद किया गया है । शेष अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में विक्टर बेसरा पे० मानवेल बेसरा सा० चडरी थाना चकाई जिला जमुई , मन्दु मरांडी पे० बुधन मरांडी सा० चडरी थाना चकाई जिला जमुई , अजित मुर्मू पे० बुटू मुर्मू सा० रेनुवाडीह थाना चन्द्रमण्डी जिला जमुई एवं एक विधि-विरूद्ध बालक शामिल है । गिरफ्तार अभियुक्तों से एक मोबाईल बरामद की गई है ।

छापामारी अभियान में राकेश कुमार पु०नि० सह थानाध्यक्ष चकाई , लालबहादुर सिंह पु०नि० सह अपर थानाध्यक्ष चकाई थाना , पु०अ०नि० अखिलेश कुमार चकाई थाना , पु०अ०नि० तुलेश्वर गोप चकाई थाना, जिला असूचना इकाई जमुई तथा सशस्त्र बल चकाई सशस्त्र बल शामिल थे ।

Check Also
Close