Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
बिहारराज्यरोहतास

नोखा दुर्गा पूजा समिति की बैठक संपन्न, होगी भव्य पंडाल का निर्माण

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा दुर्गा मंदिर पूजा समिति पश्चिम पट्टी 1967 से ही हर साल की तरह इस साल भी धुम धाम से मना रहीं हैं इस बार भी बंगाल से आये कारीगर अब्बास जी के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है

और मुर्ती का निर्माण मनोज जी नोखा के द्वारा किया जा रहा है और लाईट रितेश लाईट के द्वारा कराया जा रहा है।

यह सभी बातें दुर्गा पूजा अध्यक्ष अनुराग सिंह के द्वारा बताया गया और हमारे कमिटी के सभी सदस्य तन-मन धन से सहयोग दे रहे है।

जिसमें कोषाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, देवेन्द्र पाण्डेय,संजय चौधरी, विकास सिंह, हरनारायण सिंह, लखन चन्द्रवंशी, रितेश चन्द्र दृवेदी, करन कुमार, बबलू सिंह, संजय साह, मुन्ना सर, सच्चितानंद सिंह, सुनील सर, परशुराम सर,

मानिष जी राजु जी, धमेंद्र जी, रजनीश सर, कृष्ण मोहन वकील जी अजय सर, प्रदीप जी, पवन जी, संजय जी, राजेश जी मदन जी, रविन्द्र जी राकेश जी मिथलेश जी, सभी अन्य सदस्यों का सहयोग मिल रहा है।

Check Also
Close