[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

झोपड़ी नुमा घर पर गिरा निर्माणधीन घर का दीवाल, मौके पर बच्ची की हुई मौत

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: लगातार हो रहे वारिश से एक झोपड़नुमा घर पर बगल के निर्माणधीन घर का दीवाल गिर जाने झोपड़नुमा घर में सो रही बारह वर्षीय लड़की की मौत हो गयी।घटना शनिवार के भोर का है।

वहीं घर में सो रहे अन्य सदस्य किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाये ।मृतका की पहचान लगड़ी बस्ठा के ललन पड़ित की बारह वर्षीय पुत्री तेतरी कुमारी के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार लगड़ी बस्ठा के ललन पड़ित का परिवार अपने झोपड़ीनुमा घर में सो रहा था ।

वहीं लगातार बारिश से बगलगीर के निर्माणधीन घर का दीवाल ललन पंडित के घर पर गिर गया ।जिसमें दबकर चौकी पर सो रही ललन पड़ित की पुत्री तेतरी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं उसके साथ सो रही उसकी बहन रंजू कुमारी और रानी कुमारी किसी तरह बचकर निकली।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि नफीस अंजुम, रोहित कुमार,रीतेश यादव,लालबाबू प्रसाद,जयमुल्लाह आदि लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना सीओ आशीष आनंद और थानाध्यक्ष मंटू कुमार को दिया ।

सूचना मिलते ही दरोगा रंजीत कुमार और राजस्व कर्मचारी प्रभाकर कुमार मौके पर पहुंच घटना की बावत जांच पड़ताल किये। दरोगा रंजीत कुमार ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया।

वहीं सीओ आशीष आनंद ने बताया कि ललन पड़ित के घर पर पड़ोसी का निर्माणधीन घर का दीवाल वारिश के कारण गिर जाने के कारण तेतरी कुमारी की मौत हो गयी है।

मेरे द्वारा मृतक तेतरी कुमारी के परिजनों को आपदा विभाग से मिलने वाले मुआवजा राशि के भुगतान के लिए प्रतिवेदन जिला को भेज दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मृतका के माता जोखन देवी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also
Close